Header Ads Widget

Responsive Advertisement

 टेक्सास के सैन एंटोनियो से उड़ान भरने वाला अमेरिकी #सैन्य विमान C -17 ने , सूत्रों के अनुसार दोपहर 2 बजे के करीब अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. तताकथित 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों में पंजाब के 30 , हरियाणा एवं गुजरात के 33 -33 तथा बाकी अन्य राज्यों के निवासी हैं यह संभवता पहली खेप है #मेक्सिको तथा #अन्य देशो के लोग भी डिपोर्ट किये गए हैं। सेंट्रल अमेरीकी छोटे से देश देश ग्वाटेमाला के कुछ लोग पहले डिपोर्ट किये जा चुके हैं इसी बल पर #डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव में जीत हासिल की थी।आयातित वस्तुओं पर टैक्स लगाने की अटकलें भी ज़ोरो पर हैं कनाडा ने भी नागरिकों को अमरीका के #प्रोडक्ट्स न इस्तेमाल करने का आह्वान किया है #ट्रेड वॉर चल रही है.



अमेरिका ज़रूर #अपेक्षाकृत संपन्न देश है लेकिन वहाँ लिमिटेड चीज़ें बनती हैं. फ्रांस ,जर्मनी कोरिया एवं जापान मोटर गाड़ियां बनाने में टॉप पर हैं खाड़ी के देश #तेल संपन्न हैं. #कपडे एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में #एशियाई देश, #ब्रिटेन काफी आगे हैं अधिकतर छोटा मोटा सामान अमरीका दूसरे देशो से आयात करता है जापान के अलावा चीन भी आजकल हर चीज़ बना रहा है गीता और रामायण तक छापी जा रही हैं. फ्रांस फैशन के अलावा जहाज़ भी बनाता है रूस भी लड़ाकू साज़ो- सामान में अग्रणी देश है.

Post a Comment